Ingredients : सामग्री
- कटा हुआ 1 प्याज
- कटा हुआ एक टमाटर
- दो हरी मिर्च
- लहसुन
- सरसों का तेल
- मैगी पैकेट
विधि:- How to Make मैग्गी
सबसे पहले हम फ्राई पैन लेंगे, उसमें सरसों का तेल डालकर उसे गर्म करेंगे.
तेल गर्म होने के बाद उसमें हम प्याज और हरी मिर्च डालकर उसे हल्का भूरा होने तक भुनेंगे.
उसके बाद इसमें टमाटर डालकर व लहसुन डालकर पकाएंगे.
मसाला पक जाने के बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च व हल्का नमक डालेंगे और मैगी मसाला डालेंगे.
सारे मसाले भूल जाने के बाद मैगी डालेंगे व पानी डालेंग, मैगी को पकने तक उबालेंगे.
टिप्स
हम मैगी को और टेस्टी बनाने के लिए इसमें कुछ हरी सब्जियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे गाजर, टमाटर, मटर, शिमला मिर्च.